Humne Ghar Choda Hai

歌词
Music: Anand-Milind
Lyrics: Sameer
हमने घर छोड़ा है, रस्मों को तोडा है
हमने घर छोड़ा है, रस्मों को तोडा है
दूर कहीं जायेंगे, नयी दुनिया बसायेंगे
हमने घर छोड़ा है, रस्मों को तोडा है
दूर कहीं जायेंगे, नयी दुनिया बसायेंगे
हमने घर छोड़ा है, रस्मों को तोडा है
·· संगीत ··
तेरे बिना जीना पड़े, दिन वो कभी भी ना आये
तेरे बिना जीना पड़े, दिन वो कभी भी ना आये
कोई भी आंधी हो, तूफ़ान कोई,
हमको जुदा कर ना पाए
बस एक बार किया है, मैंने तुझे प्यार किया है
बस एक बार किया है, मैंने तुझे प्यार किया है
हम तेरी बाहों में जन्नत को भूलाएँगे
हमने घर छोड़ा है, रस्मों को तोडा है...
·· संगीत ··
छत प्यार की, दिल की ज़मीन,
सपनों की ऊंची दीवारें
छत प्यार की, दिल की ज़मीन,
सपनों की ऊंची दीवारें
कलियाँ मोहब्बत की खिलने लगी
आयी मिलन की बहारें
जन्मों की प्यास बुझा दे,
मुझको गले से लगा दे
जन्मों की प्यास बुझा दे,
मुझको गले से लगा दे
प्यार के इस मंदिर को चाहत से सजायेंगे
हमने घर छोड़ा है~
रस्मों को तोडा है~
हमने घर छोड़ा है~
रस्मों को तोडा है~
दूर कहीं जायेंगे
नयी दुनिया बसायेंगे
हमने घर छोड़ा है, रस्मों को तोडा है...
专辑信息
1.Humne Ghar Choda Hai
2.Mujhe Neend Na Aaye
3.Dum Dama Dum
4.Khambe Jaisi Khadi Hai
5.Hum Pyar Karne Wale
6.O Priya Priya