歌词
मैंने तेरे लिए छोड़ा है ज़माना
ज़रा तेरा इरादा तो बता
ऐसे नज़रें तू मुझसे चुरा ना
ज़रा तेरा इरादा तो बता
छाया है मुझपे तेरा ही नशा
कम्बख्त दिल ये कहाँ जा फंसा
मैं तेरी दीवानी, तू मेरा दीवाना
समझ ले नज़र का इशारा
गली-गली में फिरता है
तू क्यूँ बनके बंजारा?
आ मेरे दिल में बस जा
मेरे आशिक़ आवारा
गली-गली में फिरता है
तू क्यूँ बनके बंजारा?
आ मेरे दिल में बस जा
मेरे आशिक़ आवारा
तेरा कुसूर है ना मेरा कुसूर
दोनों के दोनों पास होके भी दूर
तेरी वजह से मैं तो सोई नही
मेरी वजह से तू भी जागा ज़रूर
तू मेरी मोहब्बत से बच ना सकेगा
समझ जानेमन ये इशारा
गली-गली में फिरता है
तू क्यूँ बनके बंजारा?
हे आ मेरे दिल में बस जा
मेरे आशिक़ आवारा
गली-गली में फिरता है
तू क्यूँ बनके बंजारा?
आ मेरे दिल में बस जा
मेरे आशिक़ आवारा
专辑信息
1.Gali Gali
2.Salaam Rocky Bhai
3.Kokh Ke Rath Mein
4.Ho Jaane Do Aar Paar
5.Sab Ke Sapnon Ki
6.Sultan