歌词
होके जुदा ख़ुश हो अगर, हँस के बिछड़ जाऊँगा
कह दे मुझे दिल से तेरे ख़ुद ही उतर जाऊँगा
कर फ़ैसला अभी के अभी, क्यूँ बेवजह इंतज़ार है?
या फ़िर मुझे तुम रोक लो, 'गर मेरे लिए दिल में प्यार है
फ़िर आज है दिल रो रहा, सब कह रहे, "बरसात है"
फ़िर आज हम ख़ामोश हैं, शायद कोई तो बात है
तेरे लिए इरादे मेरे मैं ना बदल पाऊँगा
चाहें मिलो जितनों से तुम सब में नज़र आऊँगा
साँसों में है जो उसे भूलना इतना भी कहाँ आसान है
करके देख ले १०० कोशिशें नामुमकिन सी ये बात है
फ़िर आज है दिल रो रहा, सब कह रहे, "बरसात है"
फ़िर आज हम ख़ामोश हैं, शायद कोई तो बात है
फ़िर आज है दिल रो रहा, सब कह रहे, "बरसात है"
专辑信息
1.Barsaat