Judaiyaan - Reprise

歌词
तुम्हे जितना याद करता हूँ
मैं उतना रोज़ मरता हूँ
तुमने दियें जो गम सारे
उनके सहारे जीता हूँ
जिसको खुदा था बनाया
सर जिसके आगे झुकाया
उसने ही तोडा मेरा दिल
और देके मुझको गया
ये जुदाइयाँ वे, ये जुदाइयाँ वे
ये जुदाइयाँ वे, ये जुदाइयाँ वे
कर लूँ मैं कैसे यकीन
तू मेरे पास हैं ही नहीं
अभी तो कल ही आया था तू
खवाबो में
याद आती हैं जब तेरी
सास रुक जाती हैं मेरी
रोज मरती हूँ ऐसे मैं
खुद में ही!
बस इतनी ही दुआ हैं
मुझे इश्क़ में जो मिला हैं
दुश्मन को भी ना मिले
ऐसी सजा
ये जुदाइयाँ वे, ये जुदाइयाँ वे
ये जुदाइयाँ वे, ये जुदाइयाँ
ये जुदाइयाँ, ये जुदाइयाँ
ये जुदाइयाँ
ये जुदाइयाँ, ये जुदाइयाँ
ये जुदाइयाँ, ये जुदाइयाँ वे
专辑信息
1.Judaiyaan
2.Mujhe Peene Do
3.Barsaat
4.Main Kisi Aur Ka
5.Maa
6.Judaiyaan - Reprise