Aabaad Barbaad (From "Ludo")

歌词
या तो बर्बाद कर दो
या तो बर्बाद कर दो
या फिर आबाद कर दो
या तो बर्बाद कर दो
या फिर आबाद कर दो
वो ग़लत था ये सही है
झूठ ये आज कह दो
इतना एहसान कर दो
इतना एहसान कर दो
पूरे अरमान कर दो
लब पे आ कर जो रुके हैं
ढाई वो हर्फ़ कह दो
मेरी साँसों से जुड़ी है
तेरी हर साँस कह दो
मुश्किल आसान कर दो
मुश्किल आसान कर दो
या तो बर्बाद कर दो
या फिर आबाद कर दो
या तो बर्बाद कर दो
मीठा सा ये ज़हर
मैं तो पीता रहूँगा
तू ख़ुदा ना सही
मैं तो सजदे करूँगा
हम्मम्म मीठा सा ये ज़हर
मैं तो पीता रहूँगा
तू ख़ुदा ना सही
मैं तो सजदे करूँगा
तुम जो शीरीन ना हुए क्या
हमको फरहाद कर दो
मेरी साँसों से जुड़ी हैं
तेरी हर साँस कह दो
मुश्किल आसान कर दो
या तो बर्बाद कर दो
या फिर आबाद कर दो
या तो बर्बाद कर दो
ख्वाबों को जगह न मिली आँखों में
वहां पहले से शैलाब था
नग्में बनता फिर साज़ों पे
दिल अपना फखत मिज़राब था
ख्वाबों को जगह न मिली आँखों में
वहां पहले से शैलाब था
नग्में बनता फिर साज़ों पे
दिल अपना फखत मिज़राब था
मेरी बेजान हसरतों को
काबिलेदार करदो
मेरी साँसों से जुडी है
तेरी हर सांस केहदो
इतना एहसान कर दो
इतना एहसान कर दो
पूरे अरमान कर दो
या तो बर्बाद कर दो
या फिर आबाद कर दो
专辑信息
1.Aabaad Barbaad (From "Ludo")