歌词
अब क्या नज़ारों में रखा है
तेरा चेहरा काफ़ी है
अब क्या नज़ारों में रखा है
तेरा चेहरा काफ़ी है
तुझसे ही खुश रहता है दिल
तुझसे ही नाराज़ भी है
यूँ भीगी-भीगी सी बरसात भी है
हमदम तेरा साथ भी है
यूँ भीगी-भीगी सी बरसात भी है
हमदम तेरा साथ भी है
अब ये मोहब्बत कम ना होगी
मरते दम तक ख़त्म ना होगी
सिर्फ लबों पे बात नहीं मेरे
दिल में ये जज़्बात भी है
यूँ भीगी-भीगी सी बरसात भी है
हमदम तेरा साथ भी है
यूँ भीगी-भीगी सी बरसात भी है
हमदम तेरा साथ भी है
दिल का रिश्ता तोड़ जो दोगे
मर जायेंगे छोड़ जो दोगे
तेरे संग जी सकता हूँ
उतनी ही साँसें मेरे पास भी है
यूँ भीगी-भीगी सी बरसात भी है
हमदम तेरा साथ भी है
यूँ भीगी-भीगी सी बरसात भी है
हमदम तेरा साथ भी है
专辑信息