Is Deewane Ladke Ko

歌词
इस दीवाने लड़के को कोई समझाए
प्यार मोहब्बत से न जाने क्यूँ ये घबराए
इस दीवाने लड़के को कोई समझाए
प्यार मोहब्बत से न जाने क्यूँ ये घबराए
दर्द-ए-दिल, जाने ना
पास में जितना आऊं
उतनी दूर ये जाए
जाए, हाँ जाए
इस दीवाने लड़के को कोई समझाए
प्यार मोहब्बत से न जाने क्यूँ ये घबराए
दर्द-ए-दिल, जाने ना
पास में जितना आऊं
उतनी दूर ये जाए
जाए, हाँ जाए
इस दीवाने लड़के को कोई समझाए
प्यार मोहब्बत से न जाने क्यूँ ये घबराए
रंग ना देखे रूप ना देखे
ये जवानी की धूप ना देखे
अर्ज़ है
कुछ मजनूँ बने, कुछ रांझा बने
कुछ Romeo, कुछ फरहाद हुए
इस रंग रूप की चाहत में
जाने कितने बर्बाद हुए
वो देखो
इश्क़ में इसके बावरी हूँ मैं
ये भला है तो, क्या बुरी हूँ मैं
ये लड़का, है फिर भी
जाने क्यूँ शरमाये
जाने क्यूँ शरमाये
हाय शरमाये
इस दीवाने लड़के को कोई समझाए
प्यार मोहब्बत से न जाने क्यूँ ये घबराए
·· संगीत ··
जानती हूँ मैं, ये तड़पता है
प्यार में इसका दिल धड़कता है
जिसे देखो दिल की धुनी रमाता
अरे ये मंदिर नहीं है
शिवाला नहीं है
हसीनों से कह दो
कहीं और जाएँ
मेरा दिल है दिल
धर्मशाला नहीं है
ये अकेले में आह भरता है
फिर भी कहने से, ये क्यूँ डरता है
सच कुछ भी, बोले ना
झूठी बात बनाए
झूठी बात बनाए
हाँ बनाए
इस दीवाने लड़के को कोई समझाए
प्यार मोहब्बत से न जाने क्यूँ ये घबराए
दर्द-ए-दिल, जाने ना
पास में जितना आऊं
उतनी दूर ये जाए
जाए, हाँ जाए
इस दीवाने लड़के को कोई समझाए
प्यार मोहब्बत से न जाने क्यूँ ये घबराए
फूल खिलते हैं
बहारों का समां होता है
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते
ये फसाना तो निगाहों से बयां होता है
专辑信息
1.Jo Haal Dil Ka
2.Hoshwalon Ko Khabar Kya
3.Is Deewane Ladke Ko
4.Meri Raton Ki Neendein Uda De
5.Yeh Jawani Hadh Kar De
6.Zindagi Maut Na Ban Jaye