歌词
आज ज़िद कर रहा हैं दिल
आज ज़िद कर रहा हैं दिल
(ओ जाने जा)
कररहे बस तुझे हासिल
आज ज़िद कर रहा हैं दिल
पहली नजर मैं कैसा जादू कर दिया
तेरा बन बैठा हैं मेरा जिया
जाने क्या होगा, क्या होगा क्या पता
इस पल को मिल के आ जी ले ज़रा
तू इस जगह हैं खड़ा
फिर भी हैं दूर तू हाँ
कुछ ना रहा दरमियाँ
फिर क्यों दिल कह रहा
ओ साथी, मैं हूँ यहाँ तू हैं यहाँ
मेरी बाँहों में आ, आ भी जा
ओ जाने जा दोनों जहाँ
मेरी बाँहों मैं आ भूल जा
चेहरा तेरा मांगे आँखे मेरी ओ जाना
तेरी जुस्तजु में कटता हर दिन मेरा
जाना वे जाना वे
मोहब्बत करते रहना रे
हो मौसम चाहे कैसा भी
हमेशा मेरा रहना रे
जाना वे जाना वे
मोहब्बत करते रहना रे
हो मौसम चाहे कैसा भी
हमेशा मेरा रहना रे
ओ जाने जा
दूरी
कैसे बताये क्यूँ तुझकों चाहे
यारा बता न पाए (दूरी)
बाते दिलो की देखो जो बाकी
आँखें तुझे समझाएं
तू जाने ना
इश्क़ जो ज़रासा था वो बढ़ गया रे
(बेइन्ताह)
तेरा फितूर जबसे चढ़ गया रे
तेरा फितूर जबसे चढ़ गया रे
(Common heal me)
बेइन्ताह बेइन्ताह
यु प्यार कर
बेइन्ताह
तेरा होने लगा हूँ
खोने लगा हूँ
जबसे मिला हूँ
जाने ना जाने ना जाने ना
तू जाने ना
तू जाने ना
तू जाने ना
专辑信息
1.Atif Arijit Mashup