歌词
जब से है सीखा दिल ने धड़कना
करते हैं तुमसे प्यार हम
तेरे लिए ही तो आते रहेंगे
दुनिया में बार बार हम
जब से है सीखा दिल ने धड़कना
करते हैं तुमसे प्यार हम
तेरे लिए ही तो आते रहेंगे
दुनिया में बार बार हम
जबसे है सीखा दिल ने धड़कना
करते हैं तुमसे प्यार हम
तुमसे हुई है कहानी शुरू
तुम्हें पाके कोई नहीं आरज़ू
ला ला ला आ आ हा
तुमसे हुई है कहानी शुरू
तुम्हें पाके कोई नहीं आरज़ू
तमन्ना है तुझ में ही खो जाए हम
मोहब्बत के साए में सो जाए हम
तुम ना मिलो तो नहीं चैन आता
मिलके भी है बेक़रार हम
जब से है सीखा दिल ने धड़कना
करते हैं तुमसे प्यार हम
किसी को न चहूँ तुम्हारे सिवा
तुम्हारे लिए है हमारी वफ़ा
ला ला ला आ आ हा
किसी को न चहूँ तुम्हारे सिवा
तुम्हारे लिए है हमारी वफ़ा
न सोचा था हमने सनम यूँ कभी
कि इतनी हसीं होगी ये ज़िंदगी
क़सम है तुम्हारी के हर एक जन्म में
करेंगे तेरा इंतज़ार हम
जब से है सीखा दिल ने धड़कना
करते हैं तुमसे प्यार हम
तेरे लिए ही तो आते रहेंगे
दुनिया में बार बार हम
जबसे है सीखा दिल ने धड़कना
करते हैं तुमसे प्यार हम
तेरे लिए ही तो आते रहेंगे
दुनिया में बार बार हम
जबसे है सीखा दिल ने धड़कना
करते हैं तुमसे प्यार हम
ला ला ला
专辑信息