歌词
ओ हो ओ .
कितनी नरमी से कितने धीरे से
कितनी नरमी से कितने धीरे से
दिल में आती हैं
दिल में आती हैं
दबे पाँव मोहब्बत और फिर
धड़कनों में चुपके यह फिर डोलती हैं
रंग सा ज़िन्दगी में घोलती हैं
आँखों आँखों में जैसे बोलती हैं
आँखों आँखों में जैसे बोलती हैं
हौले से धीरे से
कितनी नरमी से कितने ढेर से
फूल पर ौस जैसे गिरती हैं
लहर साहिल से जैसे मिलती हैं
खुसबू जैसे फ़िज़ा में चाती हैं
दिल में ऐसे मोहब्बत आती हैं
धड़कनों में यह छुपके डोलती हैं
रंग सा ज़िन्दगी में घोलती हैं
आँखों आँखों में जैसे बोलती हैं
आँखों आँखों में जैसे बोलती हैं
हौले से धीरे से
कितनी नरमी से कितने ढेर से
ओ हो ओ .
कितने रंगीन नज़ारे लगते हैं
जितने मौसम हैं प्यारे लगते हैं
यह दुनिया खूबसूरत लगती हैं
है क्या हिज़ यह मोहब्बत हैं
धड़कनों में यह छुपके डोलती हैं
रंग सा ज़िन्दगी में घोलती हैं
आँखों आँखों में जैसे बोलती हैं
आँखों आँखों में जैसे बोलती हैं
हौले से धीरे से
कितनी नरमी से कितने ढेर से
कितनी नरमी से कितने ढेर से
दिल में आती हैं
दिल में आती हैं
दबे पाँव मोहब्बत और फिर
धड़कनों में चुपके यह फिर डोलती हैं
रंग सा ज़िन्दगी में घोलती हैं
आँखों आँखों में जैसे बोलती हैं
आँखों आँखों में जैसे बोलती हैं
हौले से धीरे से
कितनी नरमी से कितने ढेर से.
专辑信息