歌词
लबों को लबों पे सजाओ
क्या हो तुम मुझे अब बताओ
लबों को लबों पे सजाओ
क्या हो तुम मुझे अब बताओ
तोड़ दो ख़ुद को तुम
बाँहों में मेरी
बाँहों में मेरी
बाँहों में मेरी
बाँहों में
बाँहों में मेरी
बाँहों में मेरी
बाँहों में मेरी
बाँहों में
~ संगीत ~
तेरे एहसासों में भीगे लम्हातों में
मुझको डुबा तिश्नगी सी हैं
तेरी अदाओ से दिलकश खताओं से
इन लम्हों में ज़िन्दगी सी है
हया को ज़रा भूल जाओ
मेरे ही तरह पेश आओ
खो भी दो ख़ुद को तुम
रातों में मेरी
रातों में मेरी
रातों में मेरी
रातों में ...
लबों को लबों पे सजाओ
क्या हो तुम मुझे अब बताओ
~ संगीत ~
तेरे ज़ज्बातों में महकी सी सासों में
यह जो महक संदली सी है
दिल की पनाहों में बिखरी सी आहों में
सोने की ख्वाइश जगी सी है
चेहरे से चेहरा छुपाओ
सीने की धड़कन सुनाओ
देख लो ख़ुद को तुम
आँखों में मेरी
आँखों में मेरी
आँखों में मेरी
आँखों में ...
लबों को लबों पे सजाओ
क्या हो तुम मुझे अब बताओ
专辑信息
1.Bhool Bhoolaiyaa
2.Labon Ko
3.Sajda
4.Bhool Bhoolaiyaa (Remix)
5.Lets Rock Soniye
6.Sakiya
7.Mere Dholna
8.Alla Hafiz
9.Lets Rock (Remix)
10.Sajda (Remix)
11.Labon Ko (Remix)