歌词
जीवन के दिन छोटे सही,
हम भी बड़े दिल वाले
कल की हमें फ़ुर्सत कहाँ,
सोचें जो हम मतवाले
जीवन के दिन छोटे सही,
हम भी बड़े दिल वाले
कल की हमें फ़ुर्सत कहाँ,
सोचें जो हम मतवाले
~ संगीत ~
जीने का रँगीन मौसम,
ये खूबसूरत ज़माना
जीने का रँगीन मौसम,
ये खूबसूरत ज़माना
अपने यही चार पल हैं,
आगे है क्या किसने जाना
जीना जिसे आता है वो
इनमें ही मौज मना ले
कल की हमें फ़ुर्सत कहाँ
सोचें जो हम मतवाले
जीवन के दिन छोटे सही,
हम भी बड़े दिल वाले
कल की हमें फ़ुर्सत कहाँ,
सोचें जो हम मतवाले
~ संगीत ~
ये जिंदगी दर्द भी है
ये जिंदगी है दवा भी
ये जिंदगी दर्द भी है
ये जिंदगी है दवा भी
दिल तोडना ही न जाने
जाने दिल जोड़ना भी
इस जिंदगी का शुक्रिया
साद के मई उपरवाले
कल की हमें फुर्सत कहा
सोचे जो हम मतवाले
La la la la la la la...
कल की हमें फुर्सत कहा
सोचे जो हम मतवाले
जीवन के दिन छोटे सही
हम भी बड़े दिल वाले
कल की हमें फुर्सत कहा
सोचे जो हम मतवाले
सोचे जो हम मतवाले
专辑信息