歌词
तेरे दिल में, ज़िन्दगी, मैं कहीं भी हूँ नहीं
काश मैं कभी तुझे भुला पाऊँ
पास तेरे मैं नहीं, साथ मेरे तू नहीं
मैं तेरे बिना, बता, कहाँ जाऊँ
यादें तेरे बाद भी क्यूँ आती हैं?
क्यूँ आँखें मेरी भर जाती हैं?
जाने दे मुझे, करदे जुदा
ना रोज़-रोज़ तोड़ दिल मेरा
ना तोड़ दिल मेरा
जाने दे मुझे, करदे जुदा
ना रोज़-रोज़ तोड़ दिल मेरा
ना तोड़ दिल मेरा
प्यार वो तेरा-मेरा ख्वाब बनके रह गया
जो चार आँखों, दो दिलों ने देखा था
होगी यूँ नाराज़गी के फिर मिलेंगे ही नहीं
ये हमने-तुमने तो कभी ना सोचा था
रातें सब तारे गिन-गिन गुज़ारी हैं
नींदे समझाके आँखों को हारी हैं
जाने दे मुझे, करदे जुदा
ना रोज़-रोज़ तोड़ दिल मेरा
ना तोड़ दिल मेरा
जाने दे मुझे, करदे जुदा
ना रोज़-रोज़ तोड़ दिल मेरा
ना तोड़ दिल मेरा
जाने दे (जाने दे मुझे)
जाने दे (जाने दे मुझे)
जाने दे (जाने दे मुझे)
जाने दे (जाने दे मुझे)
专辑信息
1.Gulabi Aankhen
2.Jaane De Mujhe
3.Hum Bewafa Hargiz Na The
4.Yeh Vaada Raha
5.Dil Kya Kare