歌词
अरमानों के इस गुलशन में
तुम आये हो सावन की तरह
यार बदल ना जाना मौसम की तरह
ओ, मेरे यार बदल ना जाना मौसम की तरह
तुम क्या जानो मेरे दिल में
तुम रहती हो धड़कन की तरह
यार बदल ना जाना मौसम की तरह
ओ, मेरे यार बदल ना जाना मौसम की तरह
·· संगीत ··
सागर के संग लहर,किरण सूरज के साथ में चलती हैं
शमा हमेशा परवाने की चाहत में ही जलती हैं
हो, फूल में खुशबू रहती हैं और सीप में मोती रहता है
"तेरा-मेरा होगा मिलन," धरती से अंबर कहता है
मेरे होठों पे रहना हर दम
साज़ों में छुपी सरगम की तरह
यार बदल ना जाना मौसम की तरह
ओ, मेरे यार बदल ना जाना मौसम की तरह
·· संगीत ··
मिलके जुड़ा अब होने से
दिल क्यूँ डरते है खोने से?
हाँ, मिलके जुड़ा अब होने से
दिल क्यूँ डरते हैं खोने से?
मैं तेरे साथ में अब रहूँगा सदा
मैंने ली है क़सम है मेरा फ़ैसला
आख़िरी साँस तक हम ना होंगे जुदा
यार बदल ना जाना मौसम की तरह
ओ, मेरे यार बदल ना जाना मौसम की तरह
तुम क्या जानो मेरे दिल में
तुम रहती हो धड़कन की तरह
यार बदल ना जाना मौसम की तरह
ओ, मेरे यार बदल ना जाना मौसम की तरह
सरकार बदल ना जाना मौसम की तरह
देखो यार बदल ना जाना मौसम की तरह
专辑信息